छौड़ाही/बेगूसराय। वर्ष का अंतिम महिने के समापन के पूर्व एक सप्ताह के विंटर छुट्टी में छौड़ाही बाजार की प्रसिद्ध ज्ञानोदय "ए कैरियर आँरियेण्टेड पब्लिक स्कूल शिक्षकों की टीम के साथ प्रतिदिन बच्चों के घर पहुँचकर अभिभावकों से बच्चों के नैतिक और व्यवहारिक पक्षों को जानने और उसमें सुधार के लिये सोमवार से अभियान प्रारंभ किया है. सोमवार को अभियान प्रारंभ करने से पूरी इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक सह प्रधानाचार्य अंजेश कुमार ने बताया कि 26 से 31 दिसंबर 2022 तक विंटर भेकेशन विद्यालय में घोषित किया गया है, लेकिन इस बीच के समय का उपयोग भी विद्यालय के शिक्षक बच्चों के घर तक जाकर करेंगें. उन्होंने बताया कि बच्चों में सबजेक्टिव ज्ञान के साथ घर में बच्चों का माता- पिता, चाचा- चाची और रिशतेदारों के साथ क्या व्यवहार है. इसका फीडबैक लेना और जहाँ तक हो सकें. उसमें सुसभ्य और संस्कार बढ़ाया जा सके. यह प्रयास विद्यालय की ओर से है. जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि सोमवार को विद्यालय के शिक्षकों की टीम गढ़पुरा प्रखंड के मैसना गाँव के छात्र केशव और केतन, छौड़ाही प्रखंड के एकम्बा पंचायत के एकम्बा गाँव निवासी आदित्य कुमार, आयुष कुमार, शेखाटोल निवासी खुशवंत, हर्षिता एवं आयुष, डीही गाँव निवासी मितुल कुमार, कुंदन केशल, अभिनव भारती, रविरंजन, धनंजय कुमार, सौरभ कुमार एवं मनीष कुमार के घर पहुँचा गया, जबकि मंगलवार को परोड़ा पंचायत अंतर्गत परोड़ा के आफताब, महताब, जेबा, तबरेज, अकरम, मोकर्रम, इमाम, आदित्य, प्रियदर्शिनी, मो.प्रवेज, पिशा प्रताप, अंशु, अंशिका, स्वाति, रौशन, डुमरी गाँव के सुनैना, अनुपम, स्मृति, नारायणपीपड़ के सन्नी, सुजल कुमार राय, विकास कुमार, नवनीत कुमार एवं पनसल्ला गाँव के पुजा, राधेश्याम कुमार एवं मो. मोनाजिर हुसैन के घर पहुँचकर शिक्षकों की टीम ने छात्र-छात्राओं के नैतिक व्यवहारिक और चारित्रिक जानकारी के साथ उनके शयन कक्ष स्वध्याय आदि के बारे में जानकारी ली गयी. अभिभावकों ओर उनके रिशतेदारों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पहले ही यह बताया गया था कि बच्चों में जो भी गुण अवगुण हैं. उसे सच सच बताया जाय, ताकि किस स्तर पर उसे और बेहतर किया जा सके. यह खुलकर सामने आ सके. विद्यालय की ओर से यह प्रयास है कि छात्र-छात्राओं में पारिवारिक सामाजिक व्यहारिक ज्ञान के साथ साथ जिम्मेदार नागरिक बनाये जाने के लिये जो भी प्रयास हो सकेगा. वह किया जा सकेगा. अभियान में शिक्षक अजय कुमार, अवनीत कुमार, सुशील कुमार, पंकज कुमार, रविश कुमार, रमेश कुमार साहु, मो.फुलहसन, लुसी कुमारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.