खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बिहार शिक्षा परियोजना बेगूसराय के बैनर तले प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रखंड के राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पिछले 26 दिसंबर से ही शुरू है, जो आगामी 30 दिसंबर तक चलेगा.प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रशिक्षक व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिन्दी के शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, सुनामी, चक्रवाती तूफान, आंधी, लू, भगदड़, आगजनी, कोविड- 19, शीतलहर, सुखाड़, ब्रजपात आदि तथा मानवजनित आपदा जैसे सड़क दुर्घटना, रेल दुर्घटना, नाव दुर्घटना, महामारी, जलवायु परिवर्तन, रासायनिक, जैविक, नाभकीय, औधोगिक दुर्घटना से बचाव के लिए सरकार के निर्देश के आलोक में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है.आमलोगों को प्राकृतिक व मानवजनित आपदा से बचाव के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा घर- घर जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया इस प्रशिक्षण दो ग्रुपों में चल रहा है. प्रत्येक ग्रुप में पचास शिक्षक भाग ले रहे हैं. वहीं द्वितीय ग्रुप के प्रशिक्षक व मध्य विद्यालय खोदावन्दपुर के सहायक शिक्षक राम स्वार्थ महतो एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर के शिक्षक ललितेश्वर कुमार के द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर लेखापाल विनोद कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार व परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल के प्रभारी एचएम रमेश पूर्वे समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.