खोदावंदपुर/बेगूसराय। रात्रि गश्ती के दौरान खोदावंदपुर पुलिस ने पांच लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार धंधेबाज फफौत पंचायत के मटिहानी गांव स्थित वार्ड 19 निवासी स्वर्गीय भोला पासवान का पुत्र महेश कुमार एवं इसी गांव के सुरेश दास का पुत्र श्रवण कुमार है. इसकी जानकारी देते हुए खोदावंदपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक बलवंत कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी इन दोनों शराब धंधेवाजों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.