खोदावंदपुर प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन, आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार एवं जिला के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में शनिवार को खोदावंदपुर प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पदेन अध्यक्ष सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार, सदस्य सह थानाध्यक्ष सुदीन राम, श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल के प्रधानाध्यापक सह सदस्य मधुसूदन पासवान एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग के प्रखंड स्तरीय आयोजन समिति द्वारा आगत अतिथियों को बैच, फूल माला, डायरी एवं कलम भेंटकर उन्हें स्वागत किया गया. वहीं अपने संबोधन में बीईओ दानी राय ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तरंग प्रतियोगिता का आयोजन विधिवत रुप से किया गया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर से विभिन्न विधाओं में चयनित प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता करवाया जा रहा है.इसमें से चयनित छात्र छात्राओं को जिला स्तरीय पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. तथा जिला स्तर से चयनित बच्चों को स्टेट लेबल पर जायेगें और उन्हें सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा अन्डर- 12, अन्डर- 14, अन्डर- 17 एवं दलीय खेल के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसमें से सफल छात्र छात्राओं को फूल माला एवं प्रशस्ति-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जायेगा. वहीं थानाध्यक्ष सुदीन राम ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर लेखापाल विनोद कुमार, डाटा ऑपरेटर राधेश्याम चौरसिया, शिक्षक मोहम्मद अब्दुल्लाह, राम स्वार्थ महतो, अवनीश कुमार वर्मा, ओमशंकर कुमार, राजेश रजक समेत अन्य शिक्षक, शिक्षिका व विद्यालय स्तर से चयनित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे.