खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को प्रखंड किसान सलाहकार समिति की बैठक हुई. ई किसान भवन के सभागार में हुई इस बैठक में किसानों को खेती के नयी तकनीक से अवगत कराने एवं उन्हें बेहतर प्रशिक्षण देने तथा किसानों को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष राम पदारथ महतो ने किया. इस मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पारसनाथ काजी ने कहा सरकार किसानों को खेती के नये तकनीक से खेती करने के लिए उत्साहित कर रही है. किसानों को उन्नत बीज, उन्नत रासायनिक खाद्य, रियायती दर पर कृषि संयंत्र उपलब्ध करवा रही है. सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार रुपये प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता दे रही है. सरकार की योजनाएं किसानों तक पहुंचाने की जरूरत है. कृषक सलाहकार के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जायेगा. इसलिए किसान सलाहकारों के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नीलू कुमारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद, कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, शालीग्राम सिंह, किसान सलाहकार रघुनंदन महतो, अश्विनी कुमार, रंजन रजक, कंचन कुमारी मौजूद थे.वहीं इस बैठक में उपस्थित प्रखंड किसान सलाहकार समिति के सदस्य नेतराम यादव, चन्द्रदेव सहनी, गोपाल कुमार महतो, मनोज कुमार सहनी, रामलखन महतो, भोला पासवान, शंभू सुमन ठाकुर, शिव कुमार, नवीन कुमार धर्मा आदि ने किसानों को मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, पशुपालन आदि प्रशिक्षण दिये जाने की जरूरत पर विशेष बल दिया. समिति सदस्यों के इस प्रस्ताव पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने एवं उसके बाद कार्यक्रम की रुपरेखा कृषि वैज्ञानिकों के सहयोग से बनाये जाने की बात कहीं गयी.