खोदावन्दपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नारायणपुर गांव में विधुत पोल के बदले बांस से बांधकर विधुत प्रवाहित किया जा रहा है, जो भीषण हादसे को आमंत्रित कर रहा है. विधुत विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीण परेशान हैं. नारायणपुर गांव निवासी रंजन रजक ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर बताया है कि तीन वर्ष पहले खेती के लिए विधुत कनेक्शन लिया गया था. परंतु विभाग ने नारायणपुर गांव तक बिजली पहुंचाने में चार पोल उपलब्ध नहीं करवाया, जिसके कारण तत्कालिक रुप से बांस में बांधकर किसी तरह बिजली सुविधा बहाल करवायी गयी. विधुत विभाग से चार विधुत पोल उपलब्ध करवाने की मांग लगातार की जा रही है, परंतु विभाग ध्यान नहीं दे रही है. विधुत पोल नहीं रहने से किसी भी समय भयंकर हादसा हो सकता है.