खोदावंदपुर/बेगूसराय। सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बाइक सवार युवक की पहचान उतराखंड निवासी विनोद साह के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ कालू के रुप में की गयी. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की देर शाम बाइक सवार युवक तारा गांव स्थित अपने डेरा से कुछ समाग्री लेकर दुकान पर जा रहा था. तभी तारा चौक से नरहन पुल की ओर जानेवाली मुख्य पथ पर दुरभाष केन्द्र के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसने अपना दम तोड़ दिया. वहीं बेगूसराय नगर थाना के पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार तारा चौक स्थित पल्लवी ज्वेलर्स की दुकान में मृतक अभिषेक मजदूरी करता था. दुकान का मालिक रंजन कुमार का घर मुजफ्फरपुर है. तथा दुकान मालिक का ननिहाल समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत कर्रख गांव हैं. दुकानदारी के दौरान ही मालिक व अभिषेक के बीच संपर्क हुई और रंजन ने अपने ज्वेलर्स की दुकान पर उसे स्टाप के रुप में रख लिया और वह विगत तीन वर्षों से यहां रहकर मजदूरी करता था. इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुराहाल है.