बेगूसराय: अपहरण के चार दिन बाद भी नहीं मिला अपहृत युवक का सुराग, परिजन परेशान

बेगूसराय। पिछले दो दिसंबर को जीडी कॉलेज बेगूसराय के निकट से एक युवक के अपहरण की घटना के चार दिन बाद भी अपहृत युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. स्थानीय पुलिस अपहृत की खोज में लगे रहने की बात कह रही है. वहीं अपहृत युवक के परिजन काफी परेशानी हैं.बताते चले कि डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी अरुण कुमार महतो के पुत्र नीतीश कुमार का अपहरण दिनदहाड़े स्कार्पियो से आये अज्ञात सशस्त्र बदमाशों ने कर लिया. यह घटना उस समय हुई जब नीतीश अपनी पत्नी फूल कुमारी के बीए पार्ट वन की प्रायोगिक परीक्षा दिलवाने बाइक से जीडी कॉलेज गया था. उसकी पत्नी परीक्षा केन्द्र के अंदर चली गयी तो कुछ देर बाद दांत में दर्द होने पर नीतीश दवा लाने पैदल ही बगल के मेडिकल स्टोर पर गया था. दवा खरीद कर वापस लौट रहे नीतीश को पूर्व से घात लगायें स्कार्पियो सवार सशस्त्र बदमाशों ने रास्ते से ही उठा लिया. और पिस्तौल की नौक पर जबरन स्कार्पियो में बैठा कर भाग निकले.अपहृत की पत्नी द्वारा रतनपुर ओपी में इस घटना के संदर्भ में थाना कांड संख्या- 726/022 दर्ज करवाया गया है. इस घटना के चार दिन बीत चुके हैं. अपहृत की खोज में पुलिस को अबतक सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं अपहृत के परिजन पुलिस की ओर आशाभरी निगाहों से टकटकी लगाये हुए हैं.परिजन नीतीश की सलामती व वापसी की दुआ कर रही है.
इस संदर्भ में रतनपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अपहृत युवक की पत्नी के ब्यान पर मामला दर्ज कर अपहृत युवक की खोज एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. और पुलिस घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. ओपीध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपहरणकर्ताओं एवं अपहृत युवक की खोज की जा रही है.