खोदावंदपुर: सागी में पुलिस प्रशासन ने गैर मजरूआ आम सड़क की भूमि को बुलडोजर से करवाया खाली

खोदावंदपुर/बेगूसराय। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंझौल के द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को सागी गांव में पुलिस प्रशासन ने गैरमजरूआ आम सड़क की भूमि पर बुलडोजर चलाया. अतिक्रमण हटवाने के दौरान पुलिस प्रशासन और पीड़ित परिवार के परिजनों के बीच नोकझोंक भी हो गयी. पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती अपनाने के बाद मामला शांत हुआ. इसकी जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी ने बताया कि खोदावन्दपुर अंचल में संधारित अतिक्रमण वाद संख्या- 02/021-22, मौजा सागी, थाना नंबर 62, खेसरा 399 गैर मजरुआ आम सड़क की अतिक्रमित जमीन को बुलडोजर चलवाकर खाली करवाया गया. उन्होंने बताया कि सागी पंचायत के वार्ड 11 निवासी योगेन्द्र महतो के द्वारा ईट खपरैल का घर बनाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया था. इनके विरुद्ध स्थानीय ग्रामीण दिनेश पासवान ने अतिक्रमित भूमि को खाली करवाने का लिखित शिकायत किया था. पीड़ित योगेंद्र महतो को कई बार अतिक्रमित भूमि को खाली करने का आदेश दिया गया. बावजूद वे अपना घर नहीं हटाया. तब जाकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमित जमीन पर बुलडोजर चलवाकर उसे अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया. इस मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी खोदावंदपुर अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, छौड़ाही प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमारी, चेरिया बरियारपुर अंचलाधिकारी योगेश दास, प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम, छौड़ाही ओपीध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अर्चना झा, सहायक अवर निरीक्षक मुनजीत सिंह के अलावे 25 लाठी बल, 25 महिला पुलिस बल एवं 25 सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.