खोदावंदपुर: पूर्व विधायक अनिल चौधरी की पत्नी के निधन पर शोक की लहर

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल चौधरी की 69 वर्षीया पत्नी हेमलता देवी के असामायिक निधन पर खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. 28 दिसंबर को हुए उनके निधन पर बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक सह स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह, अशोक कुमार, कुमारी मंजू वर्मा, पूर्व प्रमुख मिथलेश कुमार मिश्रा, लोजपा नेता प्रो नरेश कुमार, रामप्रकाश चौधरी, प्रमोद कुमार, चंदन साह, मोहन पासवान, माले नेता अवधेश कुमार, समाजसेवी राम गुलजार महतो, अजय कुमार, रामजीवन महतो, डॉ सुरेश महतो, अमरेश कुमार, राजेश कुमार सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया. तथा मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.