खोदावंदपुर पुलिस ने रंगदारी मांगने व धमकी देने के अभियुक्त को किया गिरफ्तार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस ने बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 मेघौल हाई स्कूल चौक से कुंभी गांव जाने वाली सड़क पर बथनाहा तीन बटिया के समीप गुप्त सूचना के आधार पर एक रंगदारी मांगने के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव निवासी राम आशीष सहनी के पुत्र उदयनंद सहनी है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी स्वर्गीय उमा शंकर महतो के पुत्र अर्जुन कुमार वर्मा से मोबाइल पर दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. रुपये नहीं देने पर उसके पुत्र को उठा लेने की भी धमकी दिया था. पीड़ित द्वारा मोबाइल नंबर 7667857686 से रंगदारी व धमकी देने के मामले में स्थानीय थाना में कांड संख्या- 177/020 दर्ज करवाया था.पुलिस ने कॉल डिटेल एवं लोकेशन के आधार पर युवक को चिन्हित कर लिया. और उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी. शनिवार की रात गुप्त सूचना मिलते ही एएसआई बलवंत कुमार सिंह ने दल बल के साथ उसे बथनाहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया तथा रविवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.