खोदावन्दपुर: जदयू कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई जयंती

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव स्थित सरपंच रानी वर्मा के आवास पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी.इस मौके पर जदयू कार्यकर्ता चन्द्रशेखर महतो, मनीष कुमार, तरुण कुमार रोशन, रामकुमार महतो, राम लखन महतो, समाजसेवी राजेश कुमार, पप्पू कुमार, मनीष कुमार समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी समदर्शी थे. सभी दलों के साथ इनका अच्छा व्यवहार था.और वर्तमान बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका काफी लगाव था. इसलिए जदयू कार्यकर्ता हर वर्ष उनका जयंती मनायेगें.