खोदावन्दपुर: मेघौल के शिवम ने सीएचएसएल परीक्षा में सफलता का लहराया परचम, शुभचिंतकों ने दी बधाई

खोदावंदपुर/बेगूसराय। केंद्रीय मंत्रालय नगर एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित सीएचएसएल परीक्षा 2020 में शिवम ने सफलता का परचम लहराकर अपने गांव ही बल्कि पूरे खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है.मेघौल गांव निवासी गणेश झा के पौत्र, बबीता देवी व इंद्र कुमार झा के ज्येष्ठ पुत्र शिवम कुमार को पूरे देश में 1071वां रैंक प्राप्त हुआ है. इनकी सफलता पर पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी, पूर्व प्रमुख मिथलेश कुमार मिश्र, किरण कुमारी, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मिथलेश चन्द्र झा, गुलशन कुमार, राम किशोर प्रसाद सिंह, सरोज प्रसाद सिंह समेत उनके अन्य सहपाठियों ने शिवम की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. शिवम के पिता कृषक मजदूर व माता गृहणी हैं. इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही सम्पन्न हुई थी. और गांव के ही श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल से वर्ष 2013 में आयोजित दशम बोर्ड की परीक्षा में 77.5 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया था. इण्टरमीडिएट की पढ़ाई एम एस कॉलेज मंझौल से की, जहां वर्ष 2015 में 68.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी से पास किया था. तथा वर्ष 2020 में कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से पोस्ट लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर संगम विहार में सफलता मिली है. इस सफलता से उनके परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण फूले नहीं समा रहे हैं.