खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी में बोनस वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव में महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बोनस वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा ने कहा कि आज से 70 वर्ष पूर्व किसान कृषि पर निर्भर करते थे और आज भी किसानों की स्थिति दयनीय है. उन्होंने कहा कि जब तक बिचौलियों से मुक्ति नहीं दिलाएगा, तब तक किसानों की स्थिति में परिवर्तन नहीं होगा. प्रबंध निदेशक ने किसानों को इस डेयरी से जुड़ कर अधिक से अधिक इसका लाभ उठाने की बात कहीं. इस मौके पर बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक के अलावे क्षेत्र प्रभारी उमेश प्रसाद, पथ प्रभारी मनोज कुमार, सुपरवाइजर सुखलाल प्रसाद, पंचायत की मुखिया शोभा देवी, सरपंच संजू देवी, पूर्व मुखिया राम पदारथ महतो, समिति की अध्यक्ष बबीता देवी, सचिव सुनीता कुमारी समेत अन्य अतिथियों के द्वारा इस डेयरी से जुड़ें 45 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच कुल एक लाख 88 हजार रुपये बोनस राशि एवं बाल्टी व अन्य सामाग्री का वितरण किया गया. बोनस वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम में समिति की पूर्व अध्यक्ष किरण कुमारी, समाजसेवी अरुण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कुशदेव वर्मा, राजकुमार महतो, राम उदगार महतो समेत अनेक ग्रामीण व किसान शामिल थे.