खोदावंदपुर/बेगूसराय. प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने कहा कि खाद वितरण की व्यवस्था को व्यवस्थित ढंग से करें. गलत लोगों के हाथों में खाद नहीं जाए, इसपर दुकानदार विशेष ध्यान रखें. और किसानों को जरूरत के हिसाब से समय समय पर खाद उपलब्ध करवाते रहें. इस मौके पर बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने क्षेत्र के सभी खाद दुकानदार को कहा कि आप लोग ससमय खाद की आवंटन की मांग करें और जरुरतमंद किसानों के बीच खाद का वितरण करें. अगर किसान दुकान पर आवें तो उन्हें खाद से संबंधित आवश्यक जानकारी देने के बाद ही उन्हें खाद उपलब्ध करावें. वहीं कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि रबी फसलों में उर्वरक की कमी नहीं हो, इसलिए यह बैठक आयोजित की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर निगरानी समिति की एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जो सभी उर्वरक दुकानदार खाद के स्टॉक से संबंधित सूची अपडेट करते रहें तथा आपके दुकान में कितना स्टॉक बचा है, उसे भी ग्रुप में शेयर करें. ताकि किसानों को सही जानकारी मिल सकें. वहीं क्षेत्र के खाद दुकानदार कंचन कुमार, रामाशीष यादव, राकेश कुमार, विवेक कुमार मंतोष, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार समेत अनेक विक्रेताओं ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. तथा दस दिसंबर को क्षेत्र के 17 खाद दुकानदारों के बीच मात्र दो बोरा यूरिया उपलब्ध रहने की बात बतायी गयी. उर्वरक विक्रेताओं ने कहा कि खोदावंदपुर में 18.9 एमपी खाद मां कृषि केन्द्र बाड़ा के यहां दिख रहा है. जबकि यह दुकान चार वर्ष पूर्व ही बंद हो चुकी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कृषि समन्वयक मनोज गुप्ता ने इस समस्या से दूरभाष पर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. जहां अधिकारियों ने इस समस्या का हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने खोदावंदपुर क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत होने की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की, जहां अधिकारियों ने खोदावंदपुर प्रखंड के लिए 64 टन यूरिया आवंटन कर दिये जाने की बात बतायी. निगरानी समिति की बैठक में सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद, कृषि समन्वयक शालीग्राम सिंह, किसान सलाहकार अरुण कुमार महतो, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार, समाजसेवी रामप्रीत यादव समेत अन्य लोग शामिल थे.