खोदावन्दपुर/बेगूसराय। शनिवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया.इस मौके पर अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, प्रभारी राजस्व अधिकारी कुमार रजनीश, राजस्व कर्मचारी अमरनाथ मिश्र आदि की मौजूदगी में बिहार दोनों पक्षों की फरियादें सुनी गयी. आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करने के कारण एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका और भूमि विवाद से जुड़े कुल दो नये आवेदन सामने आए हैं, जिन्हें अगले जनता दरबार में दोनों पक्षों को आवश्यक दस्तावेज के साथ आने के लिए कहा गया है.