खोदावंदपुर: मेघौल धर्मगाछी में आठ सौ जरुरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण, फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्मृतिशेष विश्व मोहन शर्मा के जन्मदिन पर कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को विश्व कमला संस्थान मेघौल के द्वारा फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्मृतिशेष विश्व मोहन शर्मा के जन्मदिन पर कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भागलपुर नगर थाना के पुलिस निरीक्षक व खोदावंदपुर के पूर्व थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह, संस्थान के सचिव विनय शर्मा, सदस्य पंकज शर्मा, विवेक शर्मा, विश्व भूषण शर्मा, समाजसेवी अजीत कुमार सिंह, सुरेंद्र शर्मा, रामचन्द्र साह उर्फ चंदन समेत अनेक गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया. इस मौके पर आगत अतिथियों के द्वारा स्मृतिशेष विश्व मोहन शर्मा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं संस्थान के सचिव विनय शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय विश्व मोहन शर्मा अपने सेवाकाल और अवकाश ग्रहण करने के बाद भी जीवनपर्यंत देश के साथ समाज का सेवा किया. उनके इस कृत्य को स्मरण रखने के लिए संस्थान का यह एक छोटा सा प्रयास है. उन्होंने कहा कि गरीबों के बीच कम्बल का वितरण करने से ही उनकी आत्मा को शकुन मिलेगा. इस मौके पर भागलपुर नगर थाना के पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वर्गीय विश्व मोहन शर्मा के परिजनों द्वारा उनके जन्मदिन के मौके पर इस तरह के जरुरतमंदों की सेवा करना काफी प्रशंसनीय है. वहीं पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि विश्व मोहन शर्मा के परिजनों द्वारा एक दिसंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. इसके लिए उन्होंने स्वर्गीय शर्मा के परिजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है. पूर्व प्रखंड प्रमुख मिथलेश कुमार मिश्र ने भी अपना उदगार व्यक्त करते हुए स्वर्गीय शर्मा को श्रद्धा निवेदित किया. इस अवसर पर मलमल्ला, आकोपुर, बिदुलिया, धर्मगाछी, मेघौल गांव के लगभग 800 जरूरतमंदों के बीच मुफ्त में कम्बल का वितरण किया गया.