खोदावंदपुर/बेगूसराय। डिप्टी कलेक्टर प्रभाकर कुमार सिंह ने मंगलवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का जांच किया.जांच के दौरान डिप्टी कलेक्टर ने सर्वप्रथम इसी पंचायत के वार्ड 12 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे, जहां बच्चों से आवश्यक पूछताछ की और आंगनबाड़ी सेविका को बेहतर ढंग से केंद्र संचालन करने का निर्देश दिया. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि सरकार एवं विभागीय अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र को नजदीकी विद्यालय या सरकारी संस्थान में शिफ्ट करने का निर्देश दिया था, परंतु आज तक विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से अब तक आंगनबाड़ी केंद्र को सरकारी संस्थान में शिफ्ट नहीं किये जाने की शिकायत की. उसके बाद डिप्टी कलेक्टर ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर में प्रवेश किया. जहां बच्चों के लिए बनाये गये शौचालय में ताला बंद पाया तथा स्थानीय लोगों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा किसी भी बच्चों को किताब नहीं दिये जाने, पुस्तकालय कमरे को किचन रूम बना दिये जाने तथा पुस्तकालय रुम नहीं खोलने की शिकायत अधिकारी से किया. अधिकारी ने पीएचइडी विभाग द्वारा संचालित कार्यालय एवं नल जल योजना का भी जायजा लिया तथा उपस्थित कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वार्ड स्तर पर ससमय पानी नहीं दिए जाने, जगह-जगह पाइप से पानी निकलने समेत अन्य समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया. डिप्टी कलेक्टर ने इसी पंचायत के वार्ड एक, दो एवं पांच के जन वितरण प्रणाली विक्रेता राजकुमार गुप्ता के यहां पहुंचे. जहां पीडीएस दुकान बंद पाया गया. उसके बाद अधिकारी ने वार्ड 10 से एवं 11 के पीडीएस दुकानदार उमेश प्रसाद गुप्ता के यहां पहुंचे. जहां खाद्यान्न ले रहे उपभोक्ताओं से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया. और अधिकारी ने स्टॉक पंजी की मांग पीडीएस दुकानदार से किया. जहां दुकानदार ने पॉश मशीन में अक्सर लिंक फैल रहने की शिकायत किया. जिसके जवाब में अधिकारी ने पीडीएस दुकानदार श्री गुप्ता को जल्द ही पॉश मशीन को ठीक करवा लेने, ससमय उपभोक्ताओं के बीच खाद्यान्न वितरण करने का भी निर्देश दिया. उसके बाद अधिकारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां एचएससी बंद पाया गया. इस संदर्भ में जब स्वास्थ प्रबंधक सुरेंद्र कुमार से उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने की शिकायत की गयी तो उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र को अन्यत्र गिफ्ट कर दिए जाने की बात कही. उसके बाद अधिकारी ने पैक्स भवन पर पहुंचे, जहां भवन की स्थिति देख नाराजगी जताया और इसके बारे में पैक्स अध्यक्ष से आवश्यक जानकारी प्राप्त करना चाहें, लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं रिसीव किया गया. वहीं ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक द्वारा सीसी नहीं होने के कारण अब तक एक किलो धान भी नहीं खरीदे जाने की शिकायत किया. इसके अलावे डिप्टी कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, गली नली योजना, जल नल योजना समेत अन्य योजनाओं का स्थल जांच किया तथा यह जांच रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों के अलावे जिलाधिकारी को समर्पित किए जाने की बात कहीं. जांच के दौरान पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, उप मुखिया राकेश रामचंद महतो, पंचायत सचिव चंद्रशेखर पासवान, पंचायत रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार, वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता, चंद्रशेखर चौधरी, समाजसेवी राजेश कुमार, नवीन कुमार समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे.