खोदावंदपुर: गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने सामाजिक सुधार के लिए चलाया जागरूकता अभियान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित वार्ड नंबर एक में गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने सामाजिक सुधार के लिए जागरूकता अभियान चलाया. वार्ड सदस्या आशा देवी, विकास मित्र उषा कुमारी एवं गायत्री परिवार के रामचन्द्र साह उर्फ चंदन के नेतृत्व में इस वार्ड के सभी घरों में घूम घूमकर नशा मुक्ति, बाल विवाह पर रोक व दहेज प्रथा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को नशा के सेवन से बचने, दहेज नहीं लेने और दहेज नहीं देने, कम उम्र में अपने बच्चों की शादी नहीं करने के लिए लोगों को संकल्प करवाया गया. इस कार्यक्रम को आमजनों ने काफी प्रशंसा की है.