खोदावन्दपुर: बेगमपुर गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक के असामायिक निधन पर शोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव निवासी व सेवानिवृत्त वयोवृद्ध शिक्षक राजेंद्र झा उर्फ रजनी बाबू के असामयिक निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. वे इस क्षेत्र के लिए अति प्रतिष्ठित समाजसेवी थे. परिजनों ने बताया कि वे समस्तीपुर जिला के हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय रोसड़ा, बीबीएन उच्च विद्यालय रोसड़ा एवं डॉ लोहिया उच्च विद्यालय मोड़तर में संस्थापक प्रधानाध्यापक के रुप में अपना सराहनीय योगदान रहा. उनके निधन पर जिला पार्षद पंकज कुमार शर्मा, पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, सरपंच भोला पासवान, पूर्व मुखिया सुरेन्द्र पासवान, समाजसेवी वीरेन्द्र झा, अजीत झा, शिवकुमार झा, कृष्ण कुमार झा सहित अनेक शुभचिंतकों ने शोक संवेदना दी है. बताते चले कि गत 15 नवम्बर को इलाज में ले जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दी.