खोदावंदपुर: आगलगी से झोपड़ीनुमा घर जलकर हुआ राख, 95 हजार नगदी समेत लाखों मूल्य की संपत्ति जलकर हुई स्वाहा *घटना बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव की*

खोदावंदपुर/बेगूसरायबाड़ा पंचायत के तेतराही गांव में गुरुवार की रात अचानक आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. इस घटना में लगभग 95 हजार रुपये नगदी समेत लाखों मूल्य की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया.इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण झोपड़ी में आग लग गयी. तथा झोपड़ी में रखें गैस सिलेंडर भी बलास्ट हो गयी. जिससे आग और विकराल रुप ले लिया. तथा घंटों तक अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दिया गया. वहीं दुसरी ओर स्थानीय लोगों के अथक प्रयास एवं अग्निशमन के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड तेरह निवासी स्वर्गीय घुरन यादव का पुत्र शंकर यादव का झोपड़ीनुमा घर एवं उनके मवेशी का घर जल गया. साथ ही इसी गांव के चरित्र यादव का पुत्र सीताराम यादव का भी झोपड़ीनुमा घर जलकर स्वाहा हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आगलगी की घटना 17 नवम्बर की रात्रि करीब साढे नौ बजे में घटी, परंतु सूचना देने के बावजूद भी शुक्रवार की दोपहर तक स्थानीय पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचना भी मुनासिब नहीं समझें.पीड़ित परिवार के परिजनों ने बताया कि शंकर यादव के झोपड़ीनुमा घर में रखें 95 हजार रुपये नगदी, बर्तन, कपड़ा, अनाज, आवश्यक कागजात, सोने चांदी की गहने समेत लगभग दो लाख मूल्य की सामग्री जल गयी. जबकि सीताराम यादव के झोपड़ी सहित दो गैस सिलेंडर, बर्तन, अनाज, कपड़ा, विछावन जलकर राख हो गयी. इस घटना में पचास हजार रुपये से अधिक की संपत्ति क्षति होने की बात बतायी जा रही है. इस घटना को लेकर क्षेत्र के चौक चौराहों पर तरह- तरह की चर्चाएं हो रही है.