खोदावंदपुर:-शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार शिक्षा परियोजना बेगूसराय के निर्देशानुसार गुरुवार को पीएफएमएस पोर्टल से एडवाइस जेनरेट कर भुगतान की प्रक्रिया के लिए खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान, वरीय शिक्षक, भीएसएस के सचिव का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर जिला स्तर से नामित सहयोगी टेक्निकल टीम के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण में वरीय लेखापाल विनोद कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधान व वरीय शिक्षक मौजूद थे.