खोदावंदपुर: विश्व शौचालय दिवस के मौके पर स्वच्छता कर्मियों ने निकाला जागरूकता रैली, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी समेत अन्य पंचायतों में कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसरायविश्व शौचालय दिवस के मौके पर शनिवार को स्वच्छता कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली. यह कार्यक्रम फफौत, बरियारपुर पश्चिमी के अलावे अन्य पंचायतों में भी आयोजित की गयी. फफौत गांव में कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत की मुखिया उषा देवी, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रमा तिवारी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक वीणा कुमारी ने संयुक्त रुप से किया. जागरूकता रैली महना बांध स्थित मनरेगा भवन के समीप से फफौत गांव का भ्रमण करते हुए पुनः उसी रास्ते से कार्यक्रम स्थल पहुंचकर संपन्न हो गया. वहीं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक दीप नारायण सिंह की देखरेख में जागरूकता अभियान चलाया गया. जागरूकता अभियान पंचायत भवन परिसर से एस एच 55 होते हुए वार्ड एक- दो की सीमावर्ती से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदर बाजार पहुंचकर स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रमा तिवारी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त बनाए रखने के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के द्वारा ओडीएफ प्लस बनाया जाएगा. यूनिवर्सल कवरेज की प्राप्ति के लिए किसी कारणवश छूटे हुए एवं नए परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराया जाना है तथा व्यक्तिगत शौचालय के तकनीकी खामियों को निवारण एवं टूट-फूट की मरम्मती द्वारा शौचालय को कार्यरत बनाए रखने के लिए समुदाय को जागरूक करना है. इस वर्ष विश्व शौचालय दिवस का मुख्य उद्देश अदृश्य को दृश्य में बनाना है. विश्व शौचालय दिवस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि फफौत एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायतों में स्वच्छता कर्मी तथा सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पूर्वी, खोदावंदपुर एवं मेघौल पंचायतों में स्कूली बच्चों के द्वारा गांव के टोले मुहल्ले में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. साथ ही लोगों को जागरुकता अभियान के माध्यम से आमजनों को घर- आंगन व दरवाजे पर बने शौचालय का भरपूर उपयोग करने की बात कहीं. तथा अबतक शौचालय से वंचित लोगों को भी इस अभियान से अविलंब जुड़ जाने की अपील की. जागरूकता अभियान में विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता के अलावे सभी स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.