खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को बेगूसराय- खगड़िया नगर निकाय के विधान पार्षद सदस्य राजीव कुमार ने खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया. इस मौके पर विधान पार्षद ने पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर जनसमस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया. और विधान पार्षद ने हरसंभव समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन पंचायत प्रतिनिधियों को दिया. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत एवं खोदावन्दपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में पहुंचकर पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर उनके पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के बारे में बातचीत की. इस कड़ी में पंचायत प्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. जिसमें मुख्य रुप से बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 के बगल में वर्षों से बनाए गये पक्की नाला का साफ सफाई करवाने की मांग उठी, इसके अलावे खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़ें राजकीय नलकूपों को मरम्मती कर उसे अविलंब चालू करवाने, पंचायतों में आरटीपीएस सुविधा उपलब्ध करवाने, पंचायत स्तरीय पीडीएस दुकानों एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की सुविधा मुहैया करवाने समेत जर्जर सड़कें, पुलिया, पक्की नाली आदि जनसमस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. क्षेत्र भ्रमण के दौरान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने विधान पार्षद राजीव कुमार को फूल माला एवं चादर भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. तत्पश्चात मुखिया ने अपने पंचायत के विकास से संबंधित मांग पत्र सौंपा.मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि मनीष कुमार, सुधाकर सिंह, गोविंद शंकर, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, उपमुखिया राकेश रामचन्द महतो, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, चन्द्रशेखर चौधरी, गोपाल गुप्ता, ब्रजेश पासवान, ललिता देवी, समाजसेवी प्रकाशचन्द्र उर्फ श्याम झा, मनोज कुमार उर्फ मदन सहनी, रोहित कुमार, मोहन पासवान, अशोक कुमार महतो, नवीन कुमार, बबलू कुमार समेत संबंधित पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य व अन्य सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.