खोदावंदपुर: चकवा गांव में मामूली विवाद को लेकर महिला के साथ की गयी मारपीट

खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के चकवा गांव में मामूली विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट की गयी. पीड़िता चकवा गांव निवासी मनटुन महतो की पत्नी क्रांति देवी है. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि आपसी बात को लेकर मेरे ससुर जगदीश महतो, सास अनीता देवी, देवर टुनटुन महतो, परमानंद महतो आदि ने अक्सर भद्दी भद्दी गाली गलौज व लाठी डंडे से अक्सर मारपीट करते रहते हैं. पीड़िता ने बताया कि मेरे पति विगत कई महिनों से बीमार चल रहे हैं और मेरे ससुर व उनके परिजन इलाज नहीं करवाते हैं. इलाज करवाने कहते हैं तो मेरे साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी भी देते हैं. इतना ही नहीं मेरे पति का हक हिस्सा भी नहीं देते हैं. जिससे मैं अपने पति की समुचित इलाज करवा सकूं. इस बात को लेकर सामाजिक पंचायतें भी हुई, लेकिन उनलोगों के द्वारा पंचों का बात भी नहीं माना गया. इसलिए मजबूरन खोदावन्दपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी हूँ.