खोदावंदपुर/बेगूसराय। मायके वालों ने ससुरालवालों पर एक विवाहिता की गर्दन दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है.यह घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बड़ी जाना गांव में घटी है. गुरुवार की शाम मृतका का शव सिरसी गांव पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत सिरसी गांव निवासी मोहम्मद शेख सब्बीर की 35 वर्षीया पुत्री शमीना खातुन है. घटना के संदर्भ में मृतका के पिता शेख सब्बीर ने बताया कि उसने अपनी पुत्री शमीना खातुन की शादी लगभग 25 वर्ष पूर्व छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बड़ी जाना निवासी मोहम्मद अफरोज के साथ हुई थी. तब से दोनों दाम्पत्य जीवन जी रही थी. मेरी पुत्री की चार संतान भी है. जिसमें दो पुत्र व दो पुत्री शामिल है. उन्होंने बताया कि गत सात नवम्बर को मेरे दामाद अफरोज ने अपनी बड़ी पुत्री रुकसाना प्रवीण की शादी किये थे. शादी में उन्हें काफी खर्च हुई. जिसके एवज में मेरी बेटी के ससुराल वालों ने हमसे पांच लाख रुपये देने की मांग की. जिस पर मैने असमर्थ जताई. तो मेरे दामाद व उनके परिजनों ने मुझपर काफी दबाव बनाने लगें. तब जाकर मैने किसी तरह दो लाख रुपये नगद व दो सोने की गहने दिया. बावजूद मेरे दामाद व उनके परिजनों ने मेरी बेटी शमीना खातुन के साथ अक्सर भद्दी भद्दी गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी दे रहा था. इसकी सूचना मेरी बेटी ने मुझे कई बार दे चुकी थी. 16 नवम्बर की रात्री मेरे दामाद मोहम्मद अफरोज व उनकी मां अहमदी खातुन, बहन अफसाना प्रवीण, भाई मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद लड्डन, मोहम्मद जमशेद, भावी शाहीन प्रवीण, सबीना प्रवीण व उनके पुत्र नुर आलम आदि ने मिलकर मेरी बेटी को बेहरमी से पिटाई कर उसकी गर्दन दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि छौड़ाही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर मायके वाले को सुपुर्द कर दिया. विवाहिता की मौत से उसके पिता शेख शब्बीर, मां सोफैदा खातुन, बहन साजदा खातून दहाड़ मारकर रो रही थी. तथा मृतका के भाई भाई मोहम्मद रहमत अली, मोहम्मद बरकत अली, मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद ओरंगजेब, मोहम्मद मसलेउद्दीन, महबूद आलम के आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों मोहम्मद अफरोज व मोहम्मद लड्डन को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बरियारपुर पूर्वी ग्राम कचहरी के सरपंच नैयर आलम ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. तथा इस दुख की घड़ी में परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. सरपंच ने पुलिस प्रशासन ने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
वहीं दूसरी ओर मृतका के ससुरालवालों ने आपसी विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने की बात कहीं है.