खोदावंदपुर: अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से चालक जख्मी, घटना एस एच 55 पर तारा चौक के समीप की*

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बुधवार की रात बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर तारा चौक के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दूसरे गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल के समीप जुट गयी. और जख्मी स्थानीय लोगों ने जख्मी चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी चालक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी चालक की पहचान बेगूसराय सिमरिया निवासी शंकर यादव का 22 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी चालक अपना ट्रक खड़ी कर गाड़ी से नीचे उतर रहा था. इसी बीच तीव्र गति से जा रहे अज्ञात हाइवा ट्रक ने चालक को ठोकर मारकर भागने में सफल रहा. इस घटना में ट्रक चालक पंकज की पैर टुट गयी.