खोदावंदपुर अंचल को बेहतर कार्य के लिए जिले में मिला पहला रैंक, कर्मियों में खुशी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विभागीय स्तर से राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा पूरे बिहार राज्य के अंचल अधिकारियों का अक्टूबर माह में जारी रैंकिंग में खोदावन्दपुर अंचल कार्यालय को बेगूसराय में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. इससे कर्मियों के अलावे जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत तमाम प्रबुद्धजनों में खुशी देखी जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी ने बताया कि पूरे राज्य में इस अंचल का 47वॉ स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि रैकिंग के तहत सीओ के विभिन्न कार्यों का परिमार्जन, म्यूटेशन, ऑनलाइन, भूस्वामित्व, सीमांकन, लोक भूमि अतिक्रमण, जल निकाय अतिक्रमण, अभियान बसेरा सहित कई कार्यों का विभागीय स्तर से प्रतिमाह समीक्षा की जाती है. समीक्षा उपरांत अंचल का रैकिंग जारी किया जाता है. अंचलाधिकारी ने अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा कि अबतक अंचल कार्यालय में 4707 म्यूटेशन के लिए आवेदन आया है, जिसमें 2895 मामले का निपटारा कर दिया गया है. वहीं 113 मामले लंबित हैं. जबकि 1699 आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है. कुल मिलाकर 16 मामले में प्रतिवादी द्वारा ऑब्जेक्शन लगा दिये जाने से रोक कर रखा गया है. अबतक निर्धारित 35 दिन के बाद मात्र 14 आवेदन है. वहीं 75 दिन के अंदर की मामले शून्य है. जबकि मात्र एक मामले लैंड सेटेलमेंट नहीं होने के कारण लंबित है. तथा लगान वसूली के बारे मेन बताया कि 80 प्रतिशत राजस्व की वसूली हो चुकी है.
ये बेहतर आंकड़े और बेहतर हो सकता था, यदि मैन पावर सृजित पद के मुताबिक होता. अंचल अधिकारी ने बताया कि सात स्वीकृत बल के बाबत मात्र दो कार्यालय सहायक पदस्थापित हैं, जिनसे काम लिया जाता है.