खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को जनता दल यूनाइटेड बेगूसराय के जिलाध्यक्ष रुदल राय को मनोनीत किये जाने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देनेवालों में पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, जदयू नेता अभिषेक आनंद, खोदावन्दपुर के मनीष कुमार, तरुण कुमार रोशन, राम पदारथ महतो, अमरेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर महतो, गोपाल कुमार, राम शंकर यादव, दिलदार हुसैन, भोला राय, दिलीप यादव, विकास कुमार, रामसेवक महतो, मोहम्मद इफ्तिखार, पप्पू कुमार महतो, गोपाल गुप्ता, मदन सहनी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने श्री राय को दुबारा जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है.