खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार की शाम बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक बाइक चालक की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव स्थित कुर्मी टोला निवासी अशोक राय के 27 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार राय व जख्मी वृद्ध खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड पांच निवासी 65 वर्षीय राम प्रकाश शर्मा के रुप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और जख्मी साइकिल सवार वृद्ध को इलाज के लिए दौलतपुर मोक्कर्री चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप एस एच 55 को जाम कर यातायात ठप कर दिया. जिससे राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि साइकिल सवार वृद्ध रोसड़ा से अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार को पीछे से ठोकर मारते हुए बेगूसराय की ओर रोसड़ा की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गया. जिससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना के एसआई अयूब अली, पीटीसी रामजी प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गये तथा आक्रोशित लोगों को आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर लोग शांत हुए और शव को अपने कब्जे में लेकर खोदावंदपुर सीएचसी पहुंचाया. और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुराहाल है. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
बताते चलें कि इन दिनों खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस प्रशासन के रोक के बावजूद भी ट्रक चालक एस एच 55 के दोनों ओर गाड़ी लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिससे लगातार सड़क दुर्घटना में इजाफा हो रही है.