खोदावंदपुर: पुलिस ने एक देशी कट्टा के साथ युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा उसे मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. गिरफ्तार युवक समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत बदिया गांव निवासी राम प्रकाश दास के पुत्र अमर कुमार है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि गत रविवार की बीती रात स्थानीय पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों का भीड़ देखकर शक के आधार पर पुलिस रुकी तो स्थानीय लोगों ने एक युवक को देशी कट्टा के साथ पुलिस के हवाले कर दिया.