खोदावन्दपुर: बरियारपुर पश्चिमी गांव से युवक लापता, परिजन परेशान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ले से एक युवक अचानक घर से लापता हो गया. जिससे परिजन काफी परेशान हैं. लापता युवक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ला स्थित वार्ड चार निवासी मोहम्मद जाकिर हुसैन के पुत्र मोहम्मद जफर इकबाल उर्फ मासूम गत सोमवार की दोपहर से अचानक लापता हो गया. इसकी जानकारी देते हुए लापता युवक के परिजनों ने बताया कि मासूम मानसिक रुप से बीमार है, जिसका इलाज भी चल रही है. उन्होंने कहा कि मैं अपने स्तर से संगें संबंधियों के अलावे आसपास के गावों में भी काफी खोजबीन की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका. परिजनों ने बताया कि इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को भी दे दिया गया है.