खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के पूर्व सदस्य व मेघौल गांव निवासी 62 वर्षीय अशोक प्रसाद सिंह का निधन सोमवार की रात उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन पर जिला कॉग्रेस अध्यक्ष अर्जुन सिंह, स्थानीय पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद सिंह, राम अनुज शर्मा, राम किशोर प्रसाद सिंह, अंजनी सिंह, प्रो जितेंद्र नारायण सिंह, अरुण कुमार सिंह सहित अनेक लोगों ने कॉग्रेस नेता के असामायिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी. बताते चले कि स्व. सिंह गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार को छोड़कर गए हैं. उनका अंतिम दाह संस्कार मंगलवार को सिमरिया स्थित गंगा तट पर किया गया. मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र मुरारी कुमार ने दिया.