खोदावन्दपुर: दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक वृद्ध जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को बाड़ा व्यापार मंडल चौक के समीप एस एच 55 पर दो बाइकों के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में एक वृद्ध गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी वृद्ध की पहचान बाड़ा गांव निवासी लालेन्द्र झा के रुप में की गयी.जख्मी वृद्ध को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार लालेन्द्र झा अपनी बाइक से ग्रामीण सड़क से एस एच 55 पार कर रहे थे. इसी दौरान रोसड़ा से खोदावन्दपुर की ओर तेज गति से जा रहे एक अनियंत्रित बाइक सवार ने लालेन्द्र झा की बाइक में टक्कर मार दिया. इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गये.