खोदावन्दपुर: यूको बैंक के अधिकारियों ने पेंशनरों की समस्याओं के सामाधान पर किया विचार विमर्श

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बुधवार को खोदावंदपुर पंचायत भवन परिसर में यूको बैंक के अधिकारियों ने पेंशनरों के समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया.आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन यूको बैंक बेगूसराय के अंचल प्रबंधक देवाशीष नायक, अंचल कार्यालय के वरीय प्रबंधक नील कमल, यूको बैंक खोदावंदपुर के वरीय प्रबंधक रवि शंकर, प्रखंड पेंशनर समाज के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा, सचिव राजेंद्र महतो एवं कोषाध्यक्ष युगेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस मौके पर यूको बैंक के अधिकारियों ने पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनके समस्याओं को जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया. वहीं पेंशनर समाज के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामकृष्ण पोद्दार ने कहा कि पेंशनर समाज के लिए पेंशन भुगतान की तिथि निर्धारित करने, पारिवारिक पेंशन, खाता अपडेट करने जीवित प्रमाण पत्र समेत अन्य समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. पंचायत के पूर्व मुखिया राम पदारथ महतो ने कहा कि पेंशनर समाज के लोग खुले आसमान में बैठक करते थे. बरसात के समय में उन्हें काफी परेशानी होती थी.उन्होंने पेंशनरों की मांग पर अपने पंचायत भवन के सभाकक्ष को पेंशनरों के बैठने की स्थान निर्धारित करने की घोषणा की. पूर्व मुखिया श्री महतो ने कहा कि पंचायत भवन के सभाकक्ष का चाभी संघ प्रखंड अध्यक्ष, सचिव या कोषाध्यक्ष को दे दिया जायेगा. जब भी उन्हें जरूरत पड़ेगी तो वेलोग यहां बैठक कर सकते हैं. इससे प्रखंड पेंशनर समाज से जुड़े सदस्यों के बीच काफी खुश देखा गया. बैठक में पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद सुभान के अलावे नरेन्द्र प्रसाद सैनी, मोहन प्रसाद सिंह, रामनारायण दास, उपेंद्र महतो, केदारनाथ सिंह, राजेन्द्र कुमार, देवेन्द्र महतो सहित अनेक सदस्यगण शामिल थे.