खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार की शाम बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर तारा सीमान चौक के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक पर सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक पर सवार चालक व उसके दो बेटी आंशिक रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मृतका की पहचान वीरपुर प्रखंड के गेनहरपुर पंचायत अंतर्गत बरहरा निवासी प्रमोद पासवान की 30 वर्षीया पत्नी रेखा देवी एवं उसके चार माह की इकलौते पुत्र करण कुमार के रुप में की गयी. जबकि मृतका के पति व उसकी दो वर्षीया पुत्री राधिका कुमारी आंशिक रुप से जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार रोसड़ा से वापस अपने घर सपरिवार लौट रहे थे. तभी घटनास्थल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर थाना के एसआई अयूब अली ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी तथा दोनों मां बेटे के शव को अपने कब्जे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया तथा ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस ने मृतका के परिजनों को दिया.सूचना पाकर मृतका के परिजन खोदावन्दपुर पहुंचे, जिसके बाद चीख पुकार मच गयी. वहीं मृतका के पति प्रमोद पासवान, ससुर तिलक पासवान समेत अन्य परिजनों का रो रोकर बुराहाल है.