खोदावंदपुर/बेगूसराय। छात्र आइसा के द्वारा श्रीदुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल परिसर में मंगलवार को साइबर फ्रॉड, साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजीत कुमार ने कहा कि किसी भी छात्र- छात्रा को यदि कोई व्यक्ति फोन पर छात्रवृत्ति देने की बात कहकर आधार कार्ड और बैंक खाता का विवरण मांगता है तो ऐसे व्यक्ति से किसी भी प्रकार का जानकारी साझा नहीं करें. ऐसी परिस्थिति में अपने विद्यालय से संपर्क कर लेना है, क्योंकि कोई भी विद्यालय या सरकारी कार्यालय से छात्रवृति से संबंधित डॉक्यूमेंट फोन पर नहीं मांगते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति से अपना एटीएम कार्ड, डिटेल्स, सीवीवी अथवा ओटीपी कभी भी शेयर ना करें. अगर कोई व्यक्ति लॉटरी अथवा किसी प्रकार की इनाम का प्रलोभन देकर आयकर अथवा कस्टम ड्यूटी के नाम पर अग्रिम राशि की मांग करता है, तो ऐसे व्यक्ति की शिकायत स्थानीय पुलिस से करें. तथा किसी भी व्यक्ति के कहने पर कोई ऐप डाउनलोड ना करें और ना ही अपने मोबाइल एक्सेस का अनुमति दें. ऐसे में दूसरा व्यक्ति आपके मोबाइल से डेटा चोरी कर सकता है तथा बाद में वित्तीय नुकसान करवा सकता है. एनीडेस्क, टीमव्यूअर या किसी भी प्रकार के रिमोट ऐप का एक्सेस किसी को ना दें. मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि किसी भी पब्लिक वाईफाई का उपयोग करते समय वित्तीय लेनदेन ना करें, ऐसे में संबंधित वाईफाई से कनेक्ट अन्य डिवाइस के द्वारा आपके डिवाइस से वित्तीय डेटा चोरी किया जा सकता है. अगर कभी आपके साथ कोई धोखाधड़ी हो जाती है तो ऐसे स्थिति में केवल पुलिस की ही सहायता लें, किसी अनजान व्यक्ति या ऑनलाइन किसी व्यक्ति से सहायता ना लें. और किसी भी बैंक अथवा कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर गूगल से ना पूछें. संबंधित संस्थानों के डॉक्यूमेंट से उसका कस्टमर केयर नंबर की जानकारी लें, जैसे बैंक के कस्टमर केयर का नंबर चाहिए तो बैंक के द्वारा दिया गया बैंक पासबुक या एटीएम कार्ड के लेटर में दिया गया नंबर ही उपयोग करें. मौके पर आइसा के समीर राज, आजाद एहतेशाम, सचिन कुमार, असीम आनंद समेत अनेक संगठन से जुड़ें कर्मी मौजूद थे.