खोदावन्दपुर में नालसा द्वारा आयोजित "हक हमारा भी तो है" अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के निर्देश के आलोक में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी, दौलतपुर एवं सागी पंचायत में नालसा द्वारा आयोजित "हक हमारा भी तो है" अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसकी जानकारी पीएलभी सैयद मोहम्मद नियाज अहमद एवं राम नारायण सिंह ने दी.उन्होंने बताया कि सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में मुखिया इरशाद आलम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गयी तथा दौलतपुर एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में सरपंच क्रमशः भोला पासवान व नवीन प्रसाद यादव की मौजूदगी में उपस्थित लोगों को विधिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. पीएलभी सैयद नियाज अहमद ने कहा कि विधिक सहायता संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि आपके जिला में विधिक सेवा प्राधिकार कार्यरत है. इस प्राधिकार का मुख्य उद्देश्य है कि इस क्षेत्र का कोई भी निवासी आर्थिक या किसी अन्य अयोग्यता के कारण न्याय पाने से वंचित नहीं रह सके. साथ ही प्राधिकार में सरकारी खर्च पर वकील उपलब्ध करवाए जाते हैं. मुकदमों की कोर्ट फीस माफ की जाती है. न्यायालय के सक्षम विचाराधीन मामलों में कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है. अपराध पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा दिलवाया जाता है. इसके अलावे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्य, महिलाएं एवं बच्चे, मानसिक रोगी एवं विकलांग, अनपेक्षित प्रभाव जैसे जातीय हिंसा, जातीय अत्याचार, बाढ़, भूकंप या औद्योगिक विनाश की दशाओं के अधीन सताये हुए व्यक्ति, औद्योगिक श्रमिक, काराधीन एवं ऐसे सभी व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से कम है उन्हें निशुल्क विधिक सहायता प्रदान किया जाएगा. वहीं पीएलभी के राम नारायण सिंह ने कहा कि तेजाब हमला पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं, वरिष्ठ नागरिक, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए अविधिक सेवाएं, मानव तस्करी और वाण्जियक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनका संरक्षण, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं, गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं तथा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 12 नवंबर को व्यवहार न्यायालय मंझौल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी सुलहनीय वाद जैसे- आपराधिक मामलों, दीवानी, दुर्घटना बीमा वाद, पारिवारिक वाद, बिजली, बैंक, श्रम विवाद आदि से संबंधित मामले का सुलह समझौता के आधार पर निपटारा किया जाएगा. कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य जुनैद अहमद के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.