खोदावंदपुर: बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया ने पीसीसीकरण निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को बरियापुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने पीसीसीकरण निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया श्री वर्मा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सुबी टोल के समीप से फुलेना यादव मुंशी के घर तक पीसीसीकरण कार्य किया जाना है. उन्होंने बताया कि पंचायत मद की राशि से कुल 930 फीट की दूरी में पथ की मरम्मती एवं पीसीसीकरण किया जा रहा है.मुखिया ने स्थानीय लोगों को पथ के निर्माण कार्य में सहयोग कर बेहतर ढंग से पीसीसीकरण करवा लेने की अपील की.
बताते चले कि दशकों पूर्व इस पथ में मिट्टी एवं ईट सोलिंग कार्य करवाया गया था. जो काफी जर्जर हो चुका था. कई वर्षों के बाद पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा के द्वारा जर्जर सड़क का मरम्मती कर पीसीसीकरण किये जाने से मुहल्ले वासियों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क अत्यंत ही जर्जर था. बरसात के समय में स्कूली बच्चों के अलावे राहगीरों को आनेजाने में काफी कठिनाई होती रहती थी. इतना ही नहीं इस पथ से दो- चार पहिया वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती थी. वर्षों बाद अब मुखिया के द्वारा जर्जर सड़क का मरम्मती कर पीसीसी किया जा रहा है. इससे पूरे मुहल्लावासी काफी खुशी हैं. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पंचायत के उपमुखिया राकेश रामचद महतो, उपसरपंच दिनेश चौधरी, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, चन्द्रशेखर चौधरी, गोपाल गुप्ता, समाजसेवी राजेश कुमार, जयकुमार महतो, संजय कुमार, रामजतन महतो, ग्रामीण रामचन्द्र महतो, दिनेश कुमार, वकील यादव, महेश यादव, मनोज यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे.