खोदावंदपुर/बेगूसराय। मीडिया का सिर्फ काम होता है सही तथ्यों को प्रस्तुत करना, ना कि सजेशन देना। उन्हें खबरों को प्रस्तुत करने के पहले खबर की सत्यता के ऊपर पूरा ध्यान रखना चाहिए। ये बातें बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभागार भवन में आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करने के बाद डीएम रोशन कुशवाहा ने मीडिया कर्मी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया का भी क्रेज बढ़ा है। उन्होंने मीडिया के द्वारा इस दिवस पर उठाए गए सवाल जिले में मीडिया की सुरक्षा, जिला प्रशासन के कार्यक्रम में मीडिया की सहभागिता, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिला के मीडिया कर्मी को सम्मानित सार्वजनिक मंच पर करने के सवालों पर उन्होंने अपनी सहमति देते हुए इस पर गंभीरता से आगे विचार कर मूर्ति रूप देने की बातें कहीं। डीएम ने जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। वहीं डीडीसी सुशांत कुमार ने कहा कि जो भी पत्रकार हैं, उनको आम नजरिया से अलग होकर काम करना चाहिए। उन्हें किसी भी खबर की पूरी पारदर्शिता की जांच कर खबर का प्रकाशन करना चाहिए। जिससे समाज में पत्रकारों के प्रति लोगों का विश्वास बनी रहे। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शालिग्राम सिंह ने कहा कि हम पत्रकार लोगों को मिलता क्या है? हमारे पत्रकार सभी साथी कहीं पत्रकारिता को छोड़कर अगर कोई दूसरा काम करते तो उन्हें 20 से 25 हजार रुपये जरूर कमाते हैं, लेकिन वह रुपया नहीं कमाके राष्ट्र की सेवा भाव से हमेशा काम करते हैं। उन्होंने डीएम से पत्रकारों के ऊपर खबर संकलन के दौरान होने वाले हमलों से सुरक्षा दिलाने की मांग की। जिले के वरिष्ठ पत्रकार विनोद कर्ण ने कहा कि पत्रकार राष्ट्र के निर्माण में हमेशा काम करते हैं, उन्हें जिला प्रशासन और सरकार को भी चाहिए कि समय-समय पर पत्रकारों को प्रोत्साहित करते रहे। इस मौके पर पत्रकार प्रवीण कुमार झा, सुमित, नंद किशोर सिंह, विजय कुमार, जीवेश तरुण, विजय झा ने भी अपने विचार रखे। मौके पर पत्रकार विजय कुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, हरेराम दास, प्रशांत, अंशु कुमार, सुरेंद्र किशोरी, सुधांशु, रंजन कुमार के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, राजेश कुमार ओझा, चंदन समेत अन्य मौजूद थे।