खोदावंदपुर/बेगूसराय। छौड़ाही बाजार स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में वर्षों से ग्रामीण हाट लगाकर खेल कुद बंद होने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की फिर से जांच पड़ताल करवाकर हाट को बंद कर छात्र-छात्राओं के हित में कदम उठाने की मांग जिलाधिकारी बेगूसराय से की. डीएम को दिये गये आवेदन में स्थानीय ग्रामीण अरूण कुमार सिंह ने बताया है कि स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा वर्ष 2003 से गलत जांच प्रतिवेदन देने के कारण छात्र- छात्राओं के लिये खेल कुद के वजाय हाट लगाकर बच्चों के प्रतिभा को कुंठित किया जा रहा है. उन्होंने दिये गये आवेदन में बताया है कि पत्रांक- 1121 के माध्यम से जो रिपोर्ट भेजी गयी है, उसमें यह बताया गया है कि यहाँ खेल कुद होता है. जबकि सच यह है कि अंचल निरीक्षक और प्रभारी प्रधानाध्यापक मिलीभगत कर गलत तरीके से रिपोर्ट भेजकर वरीय अधिकारियों को गुमराह किया गया है. उन्होंने जिला स्तरीय टीम से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षा-प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं के बीच करायी जाय. उसके बाद वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा. ग्रामीण श्री सिंह ने डीएम से पूरे मामले की जांच पड़ताल करवाने का अनुरोध किया है. साथ ही बताया है कि इस संबंध में सीओ छौड़ाही को भी लिखित शिकायत कई बार कर चुके हैं, परंतु अबतक कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं.