खोदावन्दपुर/बेगूसराय। मंगलवार की शाम खोदावंदपुर पुलिस ने दौलतपुर- मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी चौक के समीप एक पिस्टल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव निवासी राम प्यारे महतो का पुत्र रामाशीष कुमार एवं बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव निवासी सीताराम महतो का पुत्र राहुल कुमार है. गिरफ्तार दोनों युवकों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की शाम चलकी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी रघुवीर दास उर्फ त्यागी बाबा एवं ग्रामीण रामाशीष के साथ आपसी बात को लेकर कहासुनी हो गया. इसी बात को लेकर मंगलवार की शाम रामाशीष अपने दोस्त राहुल के साथ हनुमान मंदिर पहुंचकर पुजारी से गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर दोनों युवकों ने पूजारी पर पिस्तौल तान दी. शोरगुल होते देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी और लोडेड पिस्टल के साथ रामाशीष को पकड़ लिया तथा इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. मंदिर के पुजारी एवं स्थानीय लोगों ने हथियार के साथ पकड़ें गये रामाशीष को पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय पुलिस ने रामाशीष के निशानदेही पर राहुल को उसके घर से गिरफ्तार कर थाना ले आयी. तथा दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक नशे में धुत था. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदिन राम ने दी है.