खोदावंदपुर: इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल व एक्सपी 95 पेट्रोल, वाहन मालिकों व चालकों में खुशी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के एबीसी फ्यूल सेंटर सागी में सोमवार को इंडियन ऑयल ने एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल एवं एक्सपी 95 पेट्रोल लॉन्च किया है. इससे वाहन मालिकों एवं चालकों में खुशी देखी जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए रिटेल सेल्स एरिया बेगूसराय वन के सहायक प्रबंधक अभिनव कुमार ने कहा कि एबीसी फ्यूल सेंटर सागी में एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल का लॉन्च किया गया है. एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल इंडियन ऑयल का ब्रांडेड प्रोडक्ट है, जो डीजल का अपवर्जन है. उन्होंने कहा कि भारत का पहला 95 ऑक्टेन पेट्रोल है. वाहन मॉडल के आधार पर एक्सपी 95 का अतिरिक्त 3.95 प्रतिशत ईंधन अर्थव्यवस्था देता है, कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सर्जन को 44 प्रतिशत तक कम करता है. हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन को 13 प्रतिशत तक कम करता है और 4 प्रतिशत की शक्ति बढ़ाता है तथा 20.15 प्रतिशत तक तेजी लाने की क्षमता देता है. वहीं एबीसी ग्रुप के संचालक अजय कुमार ने कहा कि इंजन में बेहतर सुधार के लिए कंपनी द्वारा डीजल एवं एक्सपी 95 पेट्रोल लॉन्च किया गया है. उन्होंने कहा कि एक्स्ट्राग्रीन डीजल 5 से 6 प्रतिशत तक ईंधन की बचत में सुधार करता है, कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करता है, कार्बन मोनोऑक्साइड उत्सर्जन को 5.29 प्रतिशत और नाइट्रोजन उत्सर्जन को 4.99 प्रतिशत कम करता है. संचालक ने कहा कि पहले यूरो 4 गाड़ी आती थी. अब कंपनी ने यूरो 6 गाड़ी भेज रही है. भर्जन बदल जाने के कारण कंपनी बेहतर इंजन बनाया और बेहतर कार्य करने के लिए इसमें ईधन की जरूरत होती है, इसलिए कंपनी एक्सट्रा ग्रीन डीजल व एक्सपी 95 पेट्रोल लॉन्च किया है. इससे गाड़ी की मजबूती व उसकी माइलेज बढ़ जाती है. तथा प्रदूषण की काफी कम होती है.