खोदावन्दपुर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रबी किसान चौपाल का हुआ आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रबी किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नीलू कुमारी ने कहा कि 29 नवंबर को मेघौल, फफौत एवं खोदावंदपुर पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को वैज्ञानिक विधि अपनाकर कम लागत में अच्छी खेती करने, फसल अवशेष प्रबंधन एवं जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्होंने कृषि विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक मणि मेषा नंद, कृषि समन्वयक शालीग्राम सिंह, किसान सलाहकार रंजन रजक, अश्वनी कुमार, रघुनंदन महतो समेत अनेक कृषक मौजूद थे.