खोदावन्दपुर: बाइक की ठोकर मारने की घटना ने पकड़ा तूल, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना में एक युवक जख्मी *घटना बाड़ा पंचायत के कुरसाहा गांव की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव में बाइक की ठोकर मारने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में दो पक्षों के बीच  विवाद काफी बढ़ गया. एक नवम्बर की देर शाम हुई मारपीट की घटना में बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 13 निवासी स्व उमेश यादव के पुत्र विक्रम कुमार जख्मी हो गया. जख्मी विक्रम ने घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया है. जिसमें बताया है कि उसका ग्रामीण व वार्ड 12 निवासी खुशीलाल यादव का पुत्र प्रवीण कुमार अपने गांव के राजेश यादव की पुत्री सोनी कुमारी को गत 31 अक्टूबर को बाइक से ठोकर मार दिया था. इस घटना में स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया. पुनः मंगलवार की शाम प्रवीण ने लहरिया कट बाइक चलाते हुए टोला में जाकर जोर जोर से हल्ला करने लगा और भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए चलकी चौक की ओर भागने लगा. तब जाकर विक्रम व राजेश ने बाइक से प्रवीण का पीछे करने लगा. तथा भोजा चौक से कुरसाहा जानेवाली ग्रामीण पथ में प्रवीण ने पूर्व से अपने अन्य साथियों के साथ मौजूद था. तभी राजेश व विक्रम के पहुंचते ही प्रवीण के अन्य साथियों ने राजेश के ऊपर दो राउंड गोली चलाने का भी आरोप लगाया है,  लेकिन गोली किसी को नहीं लगी और राजेश ने गन्ना की खेत में भागकर अपनी जान बचायी. तथा बाइक चला रहे विक्रम को प्रवीण एवं उसके अन्य सहयोगियों ने लाठी डंडे व पिस्टल के बट से मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. उन्होंने बताया कि मारपीट के बाद प्रवीण ने गले में पहने सोने की चकती भी छीन लिया. घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर एवं छौड़ाही ओपी पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा घटना की मौखिक सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.