खोदावंदपुर प्रखंड पेंशनर समाज के सभापति इन्द्रदेव व राजेन्द्र बने सचिव, प्रखंड पेंशनर समाज से जुड़ें सदस्यों की हुई बैठक।

खोदावंदपुर/बेगूसरायप्रखंड पेंशनर समाज का एक दिवसीय सम्मेलन रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में संपन्न हुई. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान प्रखंड पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामकृष्ण पोद्दार ने की, जबकि मंच संचालन संघ के निवर्तमान प्रखंड सचिव नरेंद्र प्रसाद सैनी ने किया.आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामकृष्ण पोद्दार, सचिव नरेंद्र प्रसाद सैनी, सदस्य इंद्रदेव शर्मा, युगेश्वर महतो, मोहन प्रसाद सिंह, मिथिलेश चंद्र झा, राजेंद्र महतो आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर संगठन की मजबूती के लिए नए सत्र का चुनाव करवाया गया, जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार यादव की उपस्थिति में सर्वसम्मति से इंद्रदेव शर्मा को प्रखंड सभापति व राजेंद्र महतो को सचिव, रामकुमार वर्मा व जानकी कुमारी को उपसभापति, रजनीश कुमार वर्मा व मैथिली कुमारी को संयुक्त सचिव एवं युगेश्वर महतो को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावे सेवानिवृत्त शिक्षक देव नारायण महतो, सुनील प्रसाद सिंह, केदारनाथ सिंह, रामबली महतो, जय नारायण महतो, राम नारायण दास, मोहम्मद अलाउद्दीन एवं महेश पासवान को कार्यकारिणी कमिटी का सदस्य चयनित किया गया. तथा संघ के द्वारा नवचयनित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को फूल मालाओं से लादकर उन्हें सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर सदस्यों ने पेंशनर समाज के लिए प्रखंड मुख्यालय में एक बैठने के भवन दिए जाने की मांग बीडीओ से की. तथा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को संगठन की मजबूती के लिए प्रखंड पेंशनर समाज की बैठक करने व अधिक से अधिक सदस्यों को संगठन से जोड़ने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में पूरे प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पेंशनर समाज से जुड़े सदस्यगण मौजूद थे.