खोदावन्दपुर: सीडी फोर्ट के बच्चों ने बाल दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम किया प्रस्तुत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्यालय सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर, सागी के बच्चों ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया.इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के चेयरमैन मंजु सनगही ने कहा कि सोमवार को स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें बाल दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान मेला एवं कला का प्रदर्शन शामिल है.कार्यक्रमों में बच्चों की प्रस्तुति एवं विज्ञान मेला का दृश्य देख पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अभिभावक गदगद दिखे. वहीं विद्यालय के निदेशक एस के सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों की हौसला वर्धन के लिए विद्यालय में समय- समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी अपने बच्चे के प्रति सजग हों. इस मौके पर विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों के द्वारा विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. आयोजित मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, खोदावंदपुर थाना के एएसआई मुंजीत सिंह, सागी पंचायत के मुखिया इरशाद आलम, पंचायत समिति सदस्य जुनैद अहमद, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, उप प्राचार्य राम जानकी साह आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया, जबकि मंच संचालन शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने किया. आगत अतिथियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुष्प माला एवं चादर भेंटकर स्वागत किया गया. तथा विभिन्न कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को भी अतिथियों के द्वारा सम्मानित करवाया गया.
वहीं दूसरी ओर लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी में भी स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक ताजुद्दीन सिद्धिकी, प्राचार्य सरवत आरा समेत अन्य शिक्षक, बच्चे व अभिभावक मौजूद थे. इसके अलावे भी विभिन्न सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी बड़ी धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया.