खोदावंदपुर: राष्ट्रीय लोक अदालत में 147 मामलों का किया हुआ निपटारा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के निर्देशानुसार अनुमंडल व्यवहार न्यायालय मंझौल में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के सहमति से कुल 147 मामलों का निपटारा किया गया. इसकी जानकारी देते हुए पीएलवी सैयद मोहम्मद नियाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिवकुमार शर्मा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद शाहनवाज आलम एवं मुंसिफ मजिस्ट्रेट राजेश रंजन के द्वारा वादी प्रतिवादी से आवश्यक पूछताछ के दौरान मामलों का निष्पादन करवाया गया. पीएलवी के द्वारा डोर टू डोर जाकर वादी को लोक अदालत में आने एवं सुलह समझौता करवाने के लिए प्रेरित भी किया गया. लोक अदालत में मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों वादी प्रतिवादियों ने शामिल हुए.पीएलवी नियाज अहमद ने बताया कि लोक अदालत में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित की गयी. उन्होंने बताया कि एसडीजेएम में 102, एसीजेएम में 06, मुंसिफ मजिस्ट्रेट में 39 मामले सामने आये, जिसमें 17 विद्युत विभाग से जुड़ा हुआ था. लोक अदालत में विद्युत विभाग को जुर्माने की एक लाख 87 हजार 18 रुपये भी वसूला गया. पीएलवी सैयद नियाज अहमद के द्वारा पूरे अनुमंडल क्षेत्र के 442 नोटिसों का तालीमा कराते हुए वादी प्रतिवादी को आपसी सुलह व समझौता का लाभ बताते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में आने के लिए जागरूक किया गया. जिसके तहत दोनों पक्षों की सहमति से 147 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं दूसरी ओर पीएलवी सैयद मोहम्मद नियाज अहमद के द्वारा पूरे बेगूसराय जिला में बेहतर कार्य करने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं न्यायिक दण्डाधिकारियों के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया.