खोदावन्दपुर: मुसहरी में पायनियर कंपनी द्वारा धान की मेघा फसल शो समारोह का किया आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसरायखोदावन्दपुर पंचायत के मुसहरी गांव में शुक्रवार की देर शाम पायनियर कंपनी द्वारा धान की मेघा फसल शो समारोह का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी के जिलाधिकारी अंजनी कुमार व कपिल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अधिकारी अरविन्द कुमार एवं प्रगतिशील किसान राम जीवन महतो ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर पायनियर कंपनी के जिलाधिकारी ने अपने प्रभेद शंकर 27पी37 किस्म की धान व मक्का फसल के बारे में विस्तार से जानकारी किसानों को दिया. साथ ही आगामी मक्के व आलू की फसल में लगने वाले बीमारी की रोकथाम के बारे में भी विस्तृत चर्चा की. वहीं क्षेत्रीय अधिकारी अरविन्द कुमार ने 27पी37 किस्म के बीज की विशेषता एवं उसके उत्पादन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि शंकर धान की बालियां लंबी होती है. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा हर मौसम में 27पी37 किस्म की बीज उपलब्ध करवाया जाता है. अधिक उपज, वजनदार व चमकदार दाना होता है, जिससे किसानों को उत्पादित धान बेचने में आसानी एवं मुनाफा अधिक मिलती है. उन्होंने उपस्थित सभी किसानों से पायनियर कंपनी के बीज लगवाने की अपील की. मौके पर किसान प्रिंस कुमार, मानवेंद्र महतो, राजकुमार महतो, रामदेव महतो, रामचरित्र महतो, साजन कुमार, अजय कुमार, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, नीरज कुमार, संजय कुमार, निर्दोष कुमार समेत अनेक किसान शामिल थे.