खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार की बीती रात बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मिर्जापुर चौक के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो विद्युत पोल से टकरा गयी. जिससे गाड़ी पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए. इस घटना में विधुत पोल व स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. ग्रामीणों को आते देख स्कॉर्पियो पर सवार सभी युवक बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध की ओर भाग निकले. वहीं बूढ़ीगंडक नदी के बायें तटबंध पर रात्रि गश्ती कर रहे स्थानीय पुलिस ने बांध किनारे से चारों युवकों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार सभी युवक रोसड़ा से कुंभी गांव की ओर तीव्र गति से जा रहा था. तभी अचानक चालक के ऑख लग जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गयी. इस घटना में विद्युत पोल टूट जाने से रात्रि एक बजे से शुक्रवार की सुबह सात बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रही, जिससे उपभोक्ताओं को अंधेरे में काफी फजीहत झेलनी पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और क्षतिग्रस्त स्कार्पियो बीआर09पीए 4535 को अपने कब्जे में ले लिया. सामाचार प्रेषण तक सभी युवकों की पहचान नहीं हो सका था.